हाथरस जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के बागला जिला अस्पताल परिसर में 10 अप्रैल की देर शाम उस समय हंगामा हो गया, जब बच्चों के विवाद को लेकर एक फार्मासिस्ट व एक कर्मचारी में विवाद हो गया। वहां मारपीट हो गई। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी ली।
बागला जिला अस्पताल परिसर में बने आवासों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहते हैं। 10 अप्रैल की देर शाम अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों के बच्चे एक-साथ खेल रहे थे। तभी एक स्वास्थ्य कर्मी के बच्चे ने वहां फार्मासिस्ट की पत्नी से गाली-गलौज कर दी। इस बात को लेकर वहां विवाद बढ़ गया। आरोप है कि स्वास्थ्य कर्मी अपने कुछ बाहरी साथियों को लेकर वहां पहुंच गया और फार्मासिस्ट के साथ उसने मारपीट और अभद्रता कर दी। वहां अच्छा-खासा हंगामा खड़ा हो गया।
मौके पर अन्य स्वास्थ्य कर्मी एकत्रित हो गए। लोगों ने बीच-बचाव करा कर जैसे-तैसे मामले को शांत कराया। कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां अभद्रता व मारपीट करने वाले बाहरी युवक फरार हो गए। इस मामले में कर्मचारी प्रदीप पाठक की पत्नी कुमुद पाठक ने तहरीर दी है।