शहबाज उर्फ शब्बे की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कन्नौज जिले के छिबरामऊ में ईद की नमाज के बाद छिबरामऊ कोतवाली के मोहल्ला चौधरियान में रंजिश को लेकर दो पक्ष आपने-सामने आ गए। गाली-गलौज के साथ पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस की मौजूदगी के चलते मोहल्ले में ईद की खुशियां काफूर हो गईं। विवाद के दौरान एक युवक बेहोश हो गया, जिसकी फर्रुखाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ईदगाह में गुरुवार की सुबह नमाज के दौरान मोहल्ला चौधरियान निवासी दो पक्षों के युवकों के बीच रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई थी। वहां से सभी चुपचाप घरों की तरफ चले आए। मोहल्ले में पहुंचते ही दोनों पक्षों से महिलाएं व पुरुष आमने-सामने आ गए और ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए। पथराव शुरू होते ही मोहल्ले में भगदड़ मच गई और लोग घरों में दुबक गए। विवाद के दौरान ही एक युवक शहबाज बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
युवक के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर हत्या के आरोप लगाने शुरू कर दिए। विवाद के बाद मोहल्ले के लोग खौफजदा होकर घरों में दुबक गए। सूचना पर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया। संदिग्ध हालातों में युवक की मौत होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बाद में सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अफसरों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।