सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कानपुर में एआई डीपफेक से ठगी का एक और मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एआई डीपफेक की मदद से इस बार आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहे छात्र की आवाज में उसकी मां को व्हाट्सएप कॉल कर 40 हजार रुपये हड़प लिए। मां से बात करने पर ठगी की बात सामने आई तो बेटे ने जालसाज के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आईआईटी कानपुर में पढ़ रहे इंजीनियरिंग के छात्र उत्कर्ष सिंह ने बताया कि बीते तीन अप्रैल को किसी अज्ञात शख्स ने उनकी मां सरिता देवी को व्हाट्सएप कॉल की। पुलिस कर्मी की डीपी लगे नंबर से कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए कहा कि बेटे को दुष्कर्म व हत्या के मामले में पकड़ा गया है। इतना ही नहीं यकीन दिलाने के लिए शातिरों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से बेटे की आवाज में एक संदेश भी सुनाया जिसमें वह बचा लेने की गुहार लगा रहा था।