मुंबईः सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 81 साल के हो चुके हैं और आज भी उसी एनर्जी के साथ काम कर रहे हैं जिस एनर्जी के साथ वह अपनी जवानी के दिनों में काम कर रहे थे. हर साल अमिताभ बच्चन किसी ना किसी फिल्म में नजर आ ही जाते हैं. वहीं वह रियेलिटी शो भी होस्ट कर रहे हैं और अब प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ में अपने रोल को लेकर सुर्खियों में हैं, जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें से एक कुली भी है. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाला चाइल्ड एक्टर कौन है?
ये बच्चा है रवि वलेचा, जिन्हें मास्टर रवि के नाम से भी जाना जाता है. रवि वलेचा सालों पहले फिल्मी दुनिया से दूर हो चुके हैं, लेकिन एक्टिंग को टाटा बाय-बाय कहने के बाद अब रवि वलेचा क्या कर रहे हैं और कहां हैं? अगर आप भी नहीं जानते कि अब रवि वलेचा क्या कर रहे हैं और क्या कर रहे हैं तो चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
रवि वलेचा यानी मास्टर रवि ने सिर्फ कुली में ही नहीं, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘शक्ति’, ‘मिस्टर नटरवरलाल’, ‘फकीरा’, ‘तुम्हारे बिना’, ‘खुद्दार’, ‘नास्तिक’, ‘परिचय’, ‘रोटी’, ‘यादों की बारात’, ‘कर्ज’, ‘सीता और गीता’ और ‘देश प्रेमी’ जैसी फिल्मों में भी अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाया था. रवि जब 4 साल के थे तभी से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने सबसे ज्यादा काम बाल कलाकार के तौर पर ही किया और कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाया. रवि ने कई सुपरहिट फिल्में कीं.
अब कुछ ऐसे दिखते हैं रवि वलेचा. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @amitmusic2575)
जैसे-जैसे रवि बड़े हुए वह रवि वलेचा के नाम से पहचाने जाने लगे. रवि ने फिल्मों बाद टीवी में भी काम किया और टीवी में भी खूब नाम कमाया. लेकिन, फिर उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने का फैसला कर लिया और एक अलग फील्ड चुनने का फैसला किया. रवि वलेचा ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद से अंतरराष्ट्रीय व्यापार में मास्टर डिग्री ली. अब वह भारत की टॉप प्राइवेट क्षेत्र के बैंकों को आतिथ्य सेवाएं देते हैं.
.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood, Entertainment
FIRST PUBLISHED : April 12, 2024, 15:04 IST