इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI
विस्तार
चेक इन में देर होने की वजह से एक यात्री को विमान में सवार नहीं होने दिया गया। मंगलवार की शाम इस घटना के बाबत यात्री ने इंडिगो कंपनी के खिलाफ एक्स पर शिकायत दर्ज की। वहीं, यात्री के भाई और मां को विमान में सफर करने की अनुमति मिली।
यात्री के अनुसार उसकी वाराणसी से अहमदाबाद की फ्लाइट शाम 5 बजे थी। वह 4.30 बजे पहुंचा तो देरी का हवाला देते हुए एयरलाइंस ने विमान में नहीं सवार होने दिया गया। विमान में मां और भाई सवार हो गए।
आरोप है कि मुझे यात्रा से रोककर नई दिल्ली में मेरे ही सीट पर दूसरे यात्री को बैठाया गया। इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय मैनेजर अंकुर ने इस तरह की शिकायत से अनभिज्ञता जताई है।