अमर उजाला का चुनावी रथ शनिवार को जबलपुर में रहेगा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला के चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ की शुरुआत नौ अप्रैल को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हुई। शनिवार (13 अप्रैल) को जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में सत्ता का संग्राम होगा। यहां हम आप तक लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखेंगे। यहां के मतदाताओं की उम्मीदें क्या हैं और प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर वोटरों के बीच जा रहे हैं।
बता दें कि जबलपुर लोकसभा सीट चर्चित है। यहां से पूर्व सांसद राकेश सिंह को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उतारा था। वे जीतकर विधायक बन गए। अब भाजपा ने आशीष दुबे पर दांव लगाया है। उनका मुकाबला कांग्रेस के दिनेश यादव से है। जबलपुर में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
जबलपुर में शुक्रवार को कब और कहां होंगे कार्यक्रम
चाय पर चर्चा (सुबह 8 बजे)
स्थान: पुराना विधानसभा
स्थानीय संपर्क: सिद्धार्थ पांडेय
मोबाइलः 98270 06088
युवाओं से बात (दोपहर एक बजे)
स्थान: सिद्धार्थ एकेडमी
स्थानीय संपर्क: सिद्धार्थ पांडेय
मोबाइलः 98270 06088
राजनीतिक दलों से चर्चा (शाम 5 बजे)
स्थान: भंवरताल गार्डन
स्थानीय संपर्क: सिद्धार्थ पांडेय
मोबाइलः 98270 06088
हर दिन जानेंगे नई लोकसभा सीट का मिजाज
चुनावी यात्रा के दौरान अमर उजाला का यह चुनावी रथ हर रोज नई लोकसभा सीट पर जाएगा। इस दौरान उस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से चाय पर चर्चा होगी। अनौपचारिक बातचीत में जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी। हम युवाओं के बीच जाएंगे, जहां उनकी समस्याओं और उम्मीदों पर चर्चा करेंगे। नए भारत के नए मतदाताओं की सपनों की उड़ान को पंख कैसे लगेंगे, इस पर भी चर्चा करेंगे।
इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे
amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप ‘सत्ता का संग्राम’ से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। ‘सता का संग्राम’ से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।