आगरा मेट्रो के लिए सुरंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा मेट्रो ट्रेन के पहले कॉरिडोर की आरबीएस कॉलेज भूमिगत स्टेशन के लिए एक ओर की सुरंग की खुदाई पूरी हाे गई है। दूसरी ओर की सुरंग की खुदाई चल रही है। आगरा कॉलेज से मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन तक की सुरंग के लिए एक टीबीएम लाॅन्च कर दी है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपाेरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया कि आरबीएस मेट्रो स्टेशन के लिए पहला ब्रेकथ्रू मिला है। अभी तीन टीबीएम से सुरंग की खुदाई चल रही है। पहली दो टीबीएम आरबीएस रैंप एरिया में स्थित लांचिंग शाॅफ्ट से अप एंड डाउन लाइन में लाॅन्च की है। दोनों टीबीएम आरबीएस रैंप एरिया से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक निर्माण करेंगी।
दरअसल, पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी से सिकंदरा तक है। इसमें ताज पूर्वी से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन चल रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस भूमिगत हैं और बाकी के आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा एलिवेटेड स्टेशन हैं।