अवैध असलाह फैक्टरी पकड़ी गई।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पांचवीं अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी है। थाना नयागांव पुलिस, इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीम ने एक आरोपी को सात तमंचे, एक अधबनी रायफल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि शनिवार की रात में मुखबिर की सूचना पर थाना नयागांव पुलिस, इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीम ने छापेमारी की। गांव रामनगरिया आशाराम से काली नदी जाने वाले रास्ते पर आम की बाग में कुछ हलचल महसूस हुई। इसके बाद टीमें पहुंची तो देखा कि वहां शस्त्र फैक्टरी चल रही है।
पुलिस ने विजय सिंह निवासी बघौली थाना जैथरा को अवैध शस्त्र बनाते हुए पकड़ लिया। इसके पास से सात बने हुए तमंचे 315 बोर, एक रायफल अधबनी, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण मिले हैं। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी रितेश ठाकुर, उपनिरीक्षक ललित कुमार व कैलाशनाथ के साथ ही इंटेलीजेंस विंग व सर्विलांस टीम प्रभारी अंकुश राघव सहित पूरी टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।