बीना/सोनभद्र। आप के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने बताया कि बुधवार को प्रादेशिक सदस्यता अभियान के अन्तर्गत सोनभद्र जनपद में काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी एवं जिला प्रभारी सूर्य नारायण सिंह जी की उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मधुपुर के पास ग्राम आमडीह में 12 बजे जन चौपाल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने ग्राम हिनौता, आमडीह में ट्रैक्टर से और पद यात्रा करके सदस्यता अभियान चलाए। उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में जारी है सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा बीजेपी का सबसे बड़ा चुनावी हथियार है “डर”। हर चुनाव में बीजेपी डर का बख़ूबी इस्तेमाल करती है।
झारखंड में घुसपैठियों का डर, उनके द्वारा आदिवासियों की रोटी, बेटी और माटी छीने जाने का डर बताया गया। पर झारखंडी डरे नहीं।
महाराष्ट्र में बँटी हुई पार्टियों की सरकार का डर, यानि “बंटने पर कटने” के रिस्क का डर दिखाया गया। लिहाज़ा महाराष्ट्र के कुछ लोग डर गए, और इतना डर काफ़ी था बीजेपी की जीत के लिए।अब दिल्ली में डर का प्रयोग करनेवाली है। दिल्ली के लिए बीजेपी कौन से नए डर का आविष्कार करेगी? जिला प्रभारी सूर्यनारायण सिंह ने कहा अमित शाह जी, 9मई 2014 को कहा था एक महीने राजनीति में टिक जाएंगे केजरीवाल तो डीवेट करेंगे। केजरीवाल जी 10 साल बाद भी राजनीति में हैं लेकिन आप तब भी छिप रहे थे, आज भी छिप रहे हो।
ज्योति जंग सिंह काशी प्रांतसदस्य,नीरज पांडे काशी पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष त्यागी, डॉ राम आसरे,केवल कुशवाह, महिला जिलाध्यक्ष अंजनी कुशवाहा, गोविंद चौबे,राजेंद्र मौर्या संरक्षक, जसवन्त मौर्या संयुक्त जिला महासचिव, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, बेबी सिंह, शमशाद, अनवर अली, राजू सोनकर, जाबाज खान आदि शामिल रहे।