बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना एवं कृष्णशीला आवासीय परिसर में कर्मचारियों एवं बाबा साहब के अनुयायीयो द्वारा जयंती समारोह पर निकाली गई प्रभात फेरी। सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रशासन भी रही मौजूद।
बता दें कि रविवार को सुबह लगभग 6 बजे संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के 133 वी जयंती समारोह पर एनसीएल बीना एवं कृष्णशीला परियोजना के कर्मचारियों एवं अनुयायियों द्वारा कालोनी परिसर में बच्चे, महिला, पुरुष आदि ने प्रभात फेरी निकाली। अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बताया कि शिस्टा कार्यालय से सुबह 6 बजे बीना एवं कृष्णशीला कालोनी का भ्रमण करते हुए बौद्ध बिहार बीना में लगभग 9 बजे कार्यक्रम समाप्त किया गया जहाँ पर जलपान की व्यवस्था किया गया था।
प्रभात फेरी के दौरान बाबा साहेब की जयकारा, जयघोष, इनके योगदान एवं पद चिन्हों पर चलने की बात दोहराते रहे। समापन पर बाबा साहेब की बातों को दोहराते हुए कहा कि तुम्हारे पैरों में जूते भले ही ना हो परंतु हाथों में किताब और कलम जरूर होना चाहिए। प्रभात फेरी में सौकड़ो की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इन्होने बताया कि 15 अप्रैल को बीना के संस्कार भवन मे सायं जयंती समारोह पर संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम मे ओम प्रकाश सिस्टा सचिव बीना, अध्यक्ष एस एस पोर्ते परशुराम, आजाद, अरविंद, संदीप गौतम, रामदुलारे, सुभाष, रोहित गौतम, नंदराम सिघाड, अनिल गौतम, अखिलेश मौर्या, दया शंकर, रविंद्र सिंह, इत्यादि समस्त सिस्टा परिवार उपस्थित रहे।