09:08 PM, 14-Apr-2024
इस्राइल ने यूएनएससी की बैठक बुलाने की मांग की
इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की आपात बैठक बुलाकर ईरानी हमले की निंदा करने और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की है। यूएन में इस्राइल के दूत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, इस्राइल पर ईरानी हमला पूरी दुनिया की शांति व सुरक्षा के लिए खतरा है। मैं उम्मीद करता हूं कि परिषद ईरान के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेगी।
08:34 PM, 14-Apr-2024
अमेरिका समेत कई देशों ने ईरान के हमले की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, फ्रांस व ब्रिटेन समेत कई देशों ने इस्राइल पर हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। उन्होंने इस्राइली सुरक्षा के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना ने लगभग सभी ईरानी ड्रोन व मिसाइलों को मार गिराने में इस्राइल की मदद की। ब्रिटेन ने क्षेत्र में अतिरिक्त लड़ाकू विमान भेजे हैं, ताकि ड्रोन व मिसाइल हमलों का समय रहते पता लगाया जा सके।
08:33 PM, 14-Apr-2024
इस्राइलः भारतीय दूतवास ने जारी किए आपातकालीन फोन नंबर
इस्राइल स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को ताजा एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से शांत रहने और स्थानीय प्रशासन की तरफ से जारी सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की। सोशल मीडिया पोस्ट में दूतावास ने कहा, हम स्थितियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं। दूतावास के अधिकारी इस्राइली अधिकारियों व समुदाय के लोगों से संपर्क में हैं, ताकि समुदाय के सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। दूतावास ने एक लिंक साझा करते हुए भारतीय नागरिकों से अपना पंजीयन कराने की अपील की। दूतावास ने 24 घंटे काम करने वाले फोन नंबर +972-547520711, +972-543278392 व ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in जारी किए हैं। भारतीय नागरिक आपात स्थिति में इन फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
इसके कुछ घंटो बाद ईरान में भारतीय दूतावास ने भी वहां रह रहे भारतीयों के लिए आपातकालीन टेलीफोन नंबर जारी किए। हालात को देखते हुए ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। किसी भी आपात स्थिति में ईरान में रहने वाले भारतीय नागरिक इन नंबर्स पर दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। जो नंबर जारी किए गए हैं, वो हैं- +989128109115, +98993179567,+989932179359, +98-21-88755103-5, +989128109109। इसके साथ ही ईरान स्थित भारतीय दूतावास cons.tehran@mea.gov.in मेल आईडी भी जारी की है।
05:31 PM, 14-Apr-2024
इस्राइल पर किए गए हमलों को लेकर भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कल रात इस्राइल के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला सीरिया में ईरानी दूतावास को निशाना बनाने के जवाब में किया गया था। यह हमला आत्मरक्षा के अंतर्निहित अधिकार पर आधारित था। हमें आशा है कि उन्होंने सबक सीख लिया है। आगे इराज इलाही ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर वह फिर से अपनी दुष्ट और आतंकवादी कार्रवाइयों को दोहराता है, तो उसे ईरान से निर्णायक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा। इस्लामिक गणराज्य ईरान ने राजनयिक बातचीत में कई बार कहा है कि वह क्षेत्र में संघर्ष विकसित नहीं करना चाहता है।
भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने आगे कहा कि इस्राइल का अवैध और आतंकवादी शासन किसी भी अंतरराष्ट्रीय कानून, या नैतिक और मानवीय सिद्धांतों का पालन नहीं करता है। इस आतंकवादी शासन ने इस्लामी गणराज्य के खिलाफ अपनी दुश्मनी और द्वेष को कभी नहीं रोका है।
04:34 PM, 14-Apr-2024
जयशंकर ने जताई चिंता
इस्राइल-ईरान संघर्ष पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जो कुछ भी हो रहा है, वह चिंताजनक है।
03:40 PM, 14-Apr-2024
अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए
ईरान में भारतीय दूतावास ने अपने लोगों की मदद के लिए अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
दूतावास की ओर से जारी किए नंबर
+989128109115
+98993179567
+989932179359
+98-21-88755103-5
01:09 PM, 14-Apr-2024
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस्राइल पर ईरान के हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस्राइल पर ईरान के हमले के बाद सुनक ने कहा कि वे ईरान की निंदा करने के साथ-साथ इस्राइल का समर्थन करते हैं। उन्होंने ब्रिटेन की तरफ से इस्राइल की मदद के लिए लड़ाकू विमानों को भी रवाना किया है। पढ़ें पूरी खबर…
12:32 PM, 14-Apr-2024
जॉर्डन ने अस्थायी रूप से बंद किया अपना हवाई क्षेत्र
रॉयटर्स के मुताबिक, इस बीच जॉर्डन ने अस्थायी रूप से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया कि ईरान के ड्रोन हमले के चलते इस्राइल के विमानन अधिकारी सभी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करेंगे।
12:00 PM, 14-Apr-2024
ईरान ने दागी 200 ड्रोन्स-मिसाइलें, फिर भी इस्राइल को नहीं हुआ कोई नुकसान
ईरान ने जैसे ही इस्राइल पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला बोला, वैसे ही इस्राइल में सायरन गूंजने लगे। सायरनों की आवाज से लोग दहशत में जरूर आए, लेकिन ईरान का इतना बड़ा हमला भी इस्राइल को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा सका। दरअसल इसकी वजह है कि इस्राइल का एरो डिफेंस सिस्टम, जिसने आयरन डोम सिस्टम के साथ मिलकर ईरान की मिसाइलों और ड्रोन्स को हवा में ही तबाह कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
11:22 AM, 14-Apr-2024
ईरान ने अमेरिका को दी संघर्ष से दूर रहने की चेतावनी
इस्राइल-हमास के बीच जारी युद्ध के साथ इस्राइल-ईरान के बीच भी संघर्ष शुरू हो चुका है। दरअसल, हाल ही में सीरिया के ईरानी दूतावास में हमले के बाद से ही ईरान इस्राइल पर बौखलाया हुआ है। इस हमले के लिए ईरान ने इस्राइल को जिम्मेदार ठहराया है। जवाबी कार्रवाई करने की धमकी देते हुए ईरान ने शनिवार को इस्राइल में दर्जनों ड्रोन भी दागे। हमले को देखते हुए अमेरिका इस्राइल के बचाव में सामने आया है। इसके बाद ईरान ने अमेरिका के समर्थन का विरोध किया है। उसने अमेरिका को इस हमले से दूर रहने को कहा है। ईरान ने धमकी देते हुए कहा कि अगर इस्राइल ने एक और गलती की तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। पढ़ें पूरी खबर…