जानकारी देती मृतक राजबाबू की मां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शुक्लागंज में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रतिराम पुरवा के चार बच्चों की शनिवार को चंदनघाट पर गंगा में नहाते समय गहराई में जाने से डूबने से मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन रविवार को भी मोहल्ले में मातम पसरा रहा। शोक में घरों में दूसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले। चारों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे। उनके परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। दो बच्चों की मौत की सूचना मिलने पर बहराइच से शनिवार की देर रात घर पहुंचा नियाज फफक कर रो पड़ा और कहा कि उसका सब कुछ खत्म हो गया।
रतिरामपुरवा निवासी सलमान का बेटा राजबाबू और बेटी नाजिया बानो व इनके भाई नियाज के दो बेटे मोहम्मद मुनाजिर व आमिर उर्फ रियाज व बेटी जैनब बानो शनिवार को पास ही चंदनघाट पर गंगा में नहाने गए थे। नहाते समय गहराई में जाने से डूबने लगे। यह देख वहां मौजूद एक किशोर ने गंगा में छलांग लगाकर जैनब को बचा लिया था, बाकी बच्चे डूब गए। सूचना मिलने पर परिजनों ने गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों को बाहर निकाला और कानपुर रामादेवी स्थित कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे।
वहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया था। इस दौरान अपने दोनों बेटों को खो चुका नियाज बहराइच में था। सूचना मिलने पर देर रात लौटा, उसका रो-रोकर हाल बेहाल है। नियाज ने कहा कि उसका सबकुछ खत्म हो गया। वहीं, घटना के बाद दूसरे दिन रविवार को भी मोहल्ले में कई घरों में चूल्हे नहीं जले। हर ओर सन्नाटा पसरा रहा। सलमान और नियाज के नाते रिश्तेदार ढांढस बंधाने में जुटे हैं।