नई दिल्ली. सरबजीत सिंह की निर्मम हत्या के आरोपी अमीर सरफराज उर्फ तांबा की रविवार को पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. खबर है कि इस्लामपुरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार ‘अज्ञात हमलावरों’ अमीर सरफराज पर गोली मारकर हमला किया था. अमीर सरफराज की हत्या का खबर आने के बाद सरबजीत सिंह पर बॉलीवुड में बनी बायोपिक में सरबजीत सिंह की भूमिका निभाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.
सरबजीत सिंह के हत्या के आरोपी अमीर सरफराज उर्फ तांबा की हत्या की खबर सामने आने के बाद, रणदीप हुड्डा ने पोस्ट शेयर करते हुए उस ‘अज्ञात हमलावर’ का शुक्रिया किया है.
रणदीप हुड्डा का क्या था पोस्ट
रणदीप हुड्डा ने पोस्ट में लिखा- कर्मा… जो आप करते हो वो लौटकर जरूर आता है. शुक्रिया ‘अज्ञात हमलावर’. उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपनी बहन दलबीर कौर की याद आ रही है. पूनम और स्वप्नदीप को मैं प्यार भेजता हूं. सरबजीत सिंह को कुछ तो इंसाफ मिला है.
रणदीप हुड्डा का ट्वीट.
कौन थे सरबजीत सिंह ?
सरबजीत सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर रहने वाले एक किसान थे. 30 अगस्त 1990 को वह गलती से पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए थे. उनको पाकिस्तान सेना ने गिरफ्तार कर लिया था. पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें लाहौर, मुल्तान और फैसलाबाद बम धमाकों का दोषी बताकर 1999 में मौत की सजा सुनाई. हालांकि, सरबजीत के परिवार ने ये दलील दी थी कि पाकिस्तान उन्हें जबरदस्ती फंसा रहा है. मामला अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचा तो पाकिस्तान सरकार को फांसी का फैसला टालना पड़ा थी.
अमीर सरफराज जेल में की थी सरबजीत की हत्या
फांसी के टलने के बाद परिवार और देश को उम्मीद थी कि सरबजीत वापस आएंगे, लेकिन अप्रैल, 2013 में कोट लखपत जेल में अमीर सरफराज ने सरबजीत की पॉलीथिन से गला घोंटकर और पीट- पीट कर हत्या कर दी थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर अमीर ने सरबजीत को तड़पा-तड़पा कर मारा था. गंभीर हालत में उन्हें लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी.
.
Tags: Randeep hooda
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 08:34 IST