चुनाव पर अपने विचार रखते युवा मतदाता
– फोटो : संवाद
विस्तार
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अलीगढ़ संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मत पड़ेंगे। ऐसे में युवा मतदाताओं के मन में अपने भावी सांसद को लेकर क्या चिंतन-मनन चल रहा है। 15 अप्रैल को अमर उजाला के तालानगरी स्थित कार्यालय में हुए संवाद कार्यक्रम में आईआईएमटी के बीएड छात्र-छात्राओं ने कहा कि वह ऐसा सांसद चुनेंगे, तो विकास रथ को जमीन पर उतारे। उनकी समस्याओं को दूर कराए।
- बीएड छात्र प्रशांत यादव ने कहा कि ऐसा सांसद चुनेंगे, जो न सिर्फ सर्वांगीण विकास की बातें करे, बल्कि उसे अमलीजामा पहनाए। समस्याओं का समाधान कराए। धर्म की बजाय विकास के लिए मत मांगें।
- छात्र मोहित कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी नियुक्तियों में पेपर लीक का मुद्दा काफी अहम है। इस पर नकेल कसने की जरूरत है। सीटैट का पेपर लीक हो गया। इससे निराशा हुई। परिश्रम करने वाला विद्यार्थी रह जाता है और नकलची सफल हो जाते हैं।
- छात्र सौरभ यादव ने कहा कि बेरोजगारी कम करने में सरकार को पहल करनी चाहिए। बीएड धारकों को नौकरी नहीं मिल पा रही है। शहर को स्मार्ट बनाना होगा। विशेष इलाके तक विकास सीमित नहीं होना चाहिए। प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्याप्त मौका मिलना चाहिए।
- छात्र आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा पर जागरूक करना होगा। साइबर ठगी के लोग शिकार हो रहे हैं।
- छात्र सौरभ ने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए, जो पढ़ा-लिखा हो। धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। जो विकास की बातें करेगा, वोट उसी को देंगे।
- छात्र चेतन कुमार ने कहा कि बेसिक शिक्षा को और बेहतर बनाने की जरूरत है। वह ऐसा प्रत्याशी को चुनेंगे, जो भ्रष्टाचार में लिप्त न हो। जिले में नई फैक्टरी लगवाने की बात करने वाले प्रत्याशी को चुनेंगे।
- छात्रा प्राजंलि सिंह ने कहा कि पेपर लीक में हम सभी जिम्मेदार हैं। हम अपने अधिकार को समझते तो हैं, लेकिन दायित्वों को समझना नहीं चाहते हैं। इंदौर सबसे साफ-सुथरा शहर माना जाता है, लेकिन इसमें जनता का भी सहयोग है।
- छात्रा प्रगति शर्मा ने कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा हो जाता है तो आमजन को काफी दुश्वारी का सामना करना पड़ेगा। सरकार को आमजन का भी ख्याल रखना होगा।
- छात्रा सोनल राघव ने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रही है। पांच साल बाद 50-60 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकलता है। यह विज्ञापन पहले क्यों नहीं निकलता है।
- छात्रा सिमरन कौर ने कहा कि शिक्षा को लेकर जागरूक करने की जरूरत है। सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए, जिससे कोई भी शिक्षा से वंचित न हो सकें।
- छात्रा उमा भारद्वाज ने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। निशुल्क सैनेटरी पैड मुहैया करना चाहिए।
- छात्रा कव्या माहेश्वरी ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है। ऐसे प्रत्याशी को चुनें, जो जिले में नए संसाधन उपलब्ध कराएं।
- शिक्षक हिमांशु रावत ने कहा कि जनता की आवाज को संसद में उठाने वाले प्रत्याशी को चुनना चाहिए।