दुनिया की बड़ी खबरें
– फोटो : amar ujala graphics
अमेरिका में रहने वाले भारतवंशी कांग्रेस श्री थानेदार (Shri Thanedar) ने कहा है कि अमेरिका में हिंदुओं और हिंदू धर्म के खिलाफ हमलों में काफी वृद्धि हुई है। भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी श्री थानेदार के मुताबिक यह ‘समन्वित हिंदू विरोधी हमलों की सिर्फ शुरुआत’ है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारी गलत सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं। गौरतलब है कि थानेदार समेत चार अन्य भारतवंशी अमेरिकी सांसद हिंदुओं पर हमले के मामले में जांच की मांग कर चुके हैं। थानेदार के अलावा सांसद रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, अमी बेरा और प्रमिला जयपाल ने हाल ही में न्याय विभाग को पत्र लिखकर हिंदू मंदिरों और पूजा स्थलों पर हमलों की बढ़ती संख्या की जांच की मांग कर चुके हैं।
सिंगापुर में ली 15 मई को छोड़ेंगे पद, वोंग संभालेंगे कार्यभार
प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने सोमवार को घोषणा की है कि आर्थिक रूप से समृद्ध देश की सरकार का करीब 20 वर्ष तक नेतृत्व करने के बाद वह 15 मई को पद छोड़ देंगे। उनकी जगह मौजूदा उप प्रधानमंत्री लॉरेस वोंग यह पद संभालेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण और उत्तराधिकार योजनाओं में दिक्कत के बाद ली निर्धारित समय से देर से वोंग को देश की बागडोर सौंप रहे हैं।