गजरौला में पुलिस अधिकारियों को कार्रवाई की मांग करते युवा
– फोटो : संवाद
विस्तार
गजरौला की डेयरी से तस्करी कर कर्नाटक भेजने के लिए दो वाहनों में लादी गईं 18 गायों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों डीसीएम (वाहनों) को तिरपाल बांधकर ढका गया था। पुलिस ने दोनों के चालकों सहित 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सुबह सूचना पर बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए और हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बाद में हसनपुर व मंडी धनौरा एसडीएम, सीओ व सीवीओ डेयरी में पहुंचे और जांच पड़ताल की।
सोमवार की रात इंस्पेक्टर हरीश वर्धन सिंह को सूचना मिली कि शहवाजपुर डोर से हाईवे और ख्यालीपुर ढाल को जाने वाले कच्चे मार्ग किनारे निवेदिता फूड्स एंड डेवरेज प्राइवेट लिमिटेड से गायों को डीसीएम में लादकर तस्करी की जा रही है।
वध के लिए उन्हें कर्नाटक भेजा जा रहा है। जिसके बाद चौपला चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में पुलिस वहां पहुंच गई। तब तक दो डीसीएम में 18 गायों को लादा जा चुका था। तिरपाल ढककर रस्सी बांध दी गई थी। अचानक पहुंची पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की।
पुलिस ने 11 आरोपियों को हिरासत में लिया। डीसीएम को कब्जे में कर थाने लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने कर्नाटक में ले जाने की बात कबूल की। गायों की तस्करी की सूचना पर मंगलवार की सुबह सारस्वत, कुशल चौधरी, योगेश चौधरी आदि बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
वहीं, हसनपुर एसडीएम भगत सिंह, धनौरा एसडीएम चंद्रकांता, सीओ मंडी धनौरा श्वेताभ भास्कर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.खुशीराम के साथ पशु चिकित्सकों की टीम वहां पहुंच गई। बजरंग दल पदाधिकारियों की एसडीएम मंडी धनौरा से नोकझोंक भी हुई।
डेयरी में रखे गए पशु बेहद कमजोर थे। दो गायों की हालत बेहद नाजुक थी। उनसे उठा नहीं जा रहा था। एक के पैर बांधे गए थे। जिससे यह लग रहा था कि उसे भी रात में डीसीएम में लादने की कोशिश की गई थी। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।
यह आरोपी किए गए गिरफ्तार
डेयरी के नाम पर गोवंशीय पशुओं की तस्करी का मामला सामने आने पर हर कोई हैरत में रह गया। पुलिस ने मंजुनाथ, रवि, वेंकटाचल पथि, मोहम्मद अनीफ, एस सुरेश, एन मधुसूदन निवासी कर्नाटक, अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव पतेई खादर निवासी मुकेश, हाथरस के मुरसान थाना क्षेत्र के शेर खां बुटीपुरी निवासी लोकेश, बिहार के मधुबनी के संगम लाल यादव, गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरिया खादर निवासी राहुल, हरिराम संगम विहार नई दिल्ली को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
जो गायें डीसीएम में लादी गई हैं, उनको गोशालाओं में भेजा जा रहा है। डेयरी में रह गईं बच्चों सहित 87 गायों के चारे आदि के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर उनको भी गोशालाओं में भेजा जाएगा। – भगत सिंह एसडीएम हसनपुर