ऐप पर पढ़ें
UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट अब जारी किया जा चुका है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में 82.60 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। हाईस्कूल में कुल 86.05% बालक और कुल 93.40% बालिकाएं पास हुई हैं। वहीं इंटर में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2% बालिकाएं सफल हुई हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकrते हैं। इसके साथ ही यहां रिजल्ट डायरेक्ट लिंक दिया जा रहा है जिसमें छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड की ओर से एक दिन पहले शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के परिणाम आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ट्वीट कर बताया था कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों का रिजल्ट बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइटों upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र यहां एक क्लिक में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
डायरेक्ट लिंक पर एक क्लिक में ऐसे चेक करें रिजल्ट:
रिजल्ट जारी होते ही यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024 अथवा यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 के लिंक पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपके सामने होगा। रिजल्ट का स्क्रीनशॉट ले लें अथवा रिजल्ट को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च तक दो पालियों में हुई थीं जिसमें करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक चली थी जिसके लिए 29 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चली थी जिसके लिए करीब 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था