ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र जिले के दुद्धी कस्बा के रामनगर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर रविवार को मिलावटी पेट्रोल देने का आरोप लगाते हुए ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ है, जिससे उनके वाहन बंद हो गए। कई ग्राहकों के साथ ऐसी दिक्कत हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। पूर्ति निरीक्षक को एसडीएम ने जांच का निर्देश दिया है। बता दें कि एक माह के अंदर यह दूसरी बार है, जब पंप के पेट्रोल में पानी की मिलावट सामने आई है। इससे पहले केकराही के एक पंप पर पेट्रोल में पानी मिला पाया गया था।
यह है पूरा मामला
सुबह करीब 8 बजे दुद्धी कस्बे के रामनगर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोगों की तेल भराने के बाद गाड़ियां स्टार्ट नहीं हो रही थीं। शक होने पर पारदर्शी बोतल व गैलन में अलग से तेल लिया। तेल में पानी देखते ही उपभोक्ता भड़क गए और हंगामा करने लगे। कई बाइक सवारों ने पेट्रोल की जगह पानी भरने की शिकायत करते हुए नाराजगी जताई।
कई ग्राहकों ने सुबह से पेट्रोल भरवाया था। कुछ लोग पेट्रोल भरवाकर चले गए, लेकिन रास्ते में वाहन बंद होने पर जब मिस्त्री को दिखाया तो पता चला कि टंकी में पानी है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर लोग अपने खराब वाहनों को लेकर पहुंचते रहे।
इस दौरान पेट्रोल पंप पर भीड़ जुट गई। लोगों ने पेट्रोल के साथ पानी डालने की शिकायत की। कई उपभोक्ता बोतल में निकाले तेल को लेकर पहुंच गए। लोगों की भीड़ को देखते हुए पेट्रोल पंप पर पुलिस बुलानी पड़ गई।
प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। कोतवाल दुद्धी ने जानकारी एसडीएम दुद्धी सुरेश राय को दी। एसडीएम के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।