Hanuman Jayanti Wishes in Hindi: आज हनुमान जन्मोत्सव का पर्व है। मान्यता है कि, बजरंगबली आज भी सशरीर हम सभी के आस-पास मौजूद हैं और हमारी रक्षा करते हैं। वैसे तो सप्ताह के हर दिन बजरंगबली पूजा की जाती है। हालांकि, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। वहीं उनकी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए ‘हनुमान जन्मोत्सव’ का दिन और भी शुभ माना गया है। हर वर्ष चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी के समक्ष किसी भी तरह की शक्तियां नहीं टिक पाती है। वह पल भर में ही व्यक्ति के सभी दुख, दर्द हर लेते हैं। इसलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है। इस शुभ दिन पर सभी हनुमान भक्त एक-दूसरे को बधाई देते हैं। अगर आप भी अपने करीबीयों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए संदेशों की सहायता से आप उन्हें शुभकामना दे सकते हैं।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान हनुमान आपको जीवन में चुनौतियों का सामना करने की शक्ति और आत्मविश्वास दें।