– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र के पालघर से जाली नोटों के तस्कर इंद्रजीत मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिला निवासी इंद्रजीत पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वाराणसी में डेढ़ लाख रुपये के जाली नोटों की बरामदगी के मामले में वांछित होने की वजह से उसकी तलाश थी।
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि यूपी के कुछ लोग पश्चिम बंगाल के जाली नोटों के तस्करों के संपर्क में हैं। बांग्लादेश में छपने वाले जाली नोटों को पश्चिम बंगाल के रास्ते यूपी लाकर अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं।
इस सूचना पर एटीएस ने 27 जनवरी को वाराणसी से दो तस्करों दीपक कुमार, चंदन सैनिक को 97,500 रुपये तथा 6 फरवरी को अंकुर मौर्य व विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश को 45 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं 7 फरवरी को गैंग के मास्टरमाइंड अच्छेलाल चौरसिया उर्फ बच्चा को 1,51,500 के जाली नोटों के साथ वाराणसी से पकड़ा था।
इन दोनों मुकदमों में इंद्रजीत वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एटीएस उसे पालघर की अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी ला रही है।