दिल्ली में नर्सरी दाखिला शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्लयूएस), वंचित वर्ग (डीजी) व दिव्यांग श्रेणी के दाखिला का इंतजार समाप्त हो गया है। शिक्षा निदेशालय ने दो माह के लंबे इंतजार क बाद निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ईडब्लयूएस, वंचित वर्ग व दिव्यांग श्रेणी की 25 फीसदी सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। दाखिले के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन 15 मई तक किया जा सकेगा। अभिभावकों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर ईडब्लयूएस/डीजी लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा। मालूम हो कि निजी स्कूलों में ईडब्लयूएस और वंचित वर्ग की करीब 40 हजार सीटें हैं।