कलावा रक्षा करता है इसलिए इसे रक्षासूत्र कहा जाता है.कलावा बंधवाते समय दूसरा हाथ सिर पर रखा होना चाहिए.
Kalava Tie Rules : हिंदू धर्म में पूजा-पाठ या कोई मांगलिक कार्य हो कलाई पर मौली या कलावा बांधा जाता है. रक्षा सूत्र या मौली बांधना वैदिक परंपरा का हिस्सा है. यज्ञ के दौरान इसे बांधे जाने की परंपरा तो पहले से ही चली आ रही है, कलावा को संकल्प सूत्र के साथ ही रक्षा-सूत्र के रूप में बांधे जाने की वजह पौराणिक ग्रंथों में उल्लेखित है. पौराणिक कथा के अनुसार, असुरों के दानवीर राजा बलि की अमरता के लिए भगवान वामन ने उनकी कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधा था. इसे रक्षाबंधन का भी प्रतीक माना जाता है, इसे बांधने के क्या नियम हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
कितने दिन तक पहने कलावा
अक्सर हम सभी कलावा बांधने के बाद उसे निकालना भूल जाते हैं और वो लंबे समय तक हाथ में बंधा रह जाता है. इस तरह वो कलावा हमें अपनी ऊर्जा देना बंद कर देता है. इसलिए शास्त्रों में इसे कितने दिनों तक पहनना चाहिए इसका वर्णन किया गया है. हाथ में कलावा सिर्फ 21 दिन के लिए बांधना चाहिए. 21 दिन इसलिए क्योंकि अमूमन तौर पर इतने दिन में कलावे का रंग उतरने लगता है और कलावा कभी भी उतरे हुए रंग का नहीं पहन ना चाहिए.
यह भी पढ़ें – क्या आप जानते हैं मौली धागा और कुंवारी सूत्र में क्या है अंतर? जानें इसका शाब्दिक अर्थ, कितनी बार इसे लपेटना चाहिए
ऐसा कलावा मानते हैं अशुभ
रंग उतरता कलावा बांधना अशुभ माना जाता है. इसलिए इसे उतार देना ही उचित होता है. 21 दिनों के बाद फिर किसी अच्छे मुहुर्त में हाथ पर कलावा बंधवा सकते हैं. साथ ही ऐसा भी कहा गया है कि
कलावा जब भी हाथ से उतारा जाता है तो वह आपके भीतर और आपके आसपास की नकारात्मकता को लेकर ही उतरता है. इसलिए उस कलावे को दौबारा नहीं पहनना चाहिए. हाथ से उतारा हुआ कलावा किसी बहती नदी में प्रवाहित कर देना शुभ होता है.
यह भी पढ़ें – साथी के प्रति वफादार होते हैं S नाम वाले लोग, फैशन डिजाइनिंग और इन क्षेत्रों में बनाते हैं करियर, जानें सबकुछ
मौली या कलावा बांधने के नियम
1. पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए.
2. विवाहित स्त्रियों के लिए बाएं हाथ में कलावा बांधने का नियम है.
3. जिस हाथ में कलावा बंधवा रहे हैं उसकी मुट्ठी बंधी होनी चाहिए.
4. कलावा बंधवाते समय दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए.
5. मौली कहीं पर भी बांधें, एक बात का हमेशा ध्यान रहे कि इस रक्षासूत्र को केवल 3 बार ही लपेटना चाहिए.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 12:43 IST