प्रवासी भारतीयों ने त्रिनिदाद और टोबैगो में हनुमान चालीसा जाप कार्यक्रम का आयोजन किया
– फोटो : एएनआई
विस्तार
ब्रिटेन में भाजपा के प्रवासी मित्रों ने लंदन में में रन फॉर मोदी कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों ने भारी बारिश के बावजूद भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति एकजुटता-समर्थन जताया। ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके के महासचिव सुरेश मंगलगिरी ने बताया कि 2019 में भी उन्होंने इस तरह कार्यक्रम किया था। लंदन में रन फॉर मोदी फ्लैश मॉब कार्यक्रम वेस्टमिंस्टर पियर से शुरू हुआ और टॉवर ब्रिज पर खत्म हुआ। अलग-अलग रंगों से सजे प्रतिभागियों ने सकारात्मकता और उत्साह का संचार किया और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में एकजुट होकर मार्च किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक आकर्षक फ्लैश मॉब था, जो राजसी लंदन ब्रिज के सामने आया। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
जर्मनी में कार रैली
जर्मनी में भाजपा के प्रवासी मित्रों ने मोदी के चुनाव अभियान को समर्थन दिया। बर्लिन में ब्रैडेनबर्ग टोर व म्यूनिख में प्रसिद्ध फुटबॉल एरेना में प्रवासी भारतीय एकजुट हुए और कार रैली आयोजित की। प्रवासी मित्र बीजेपी जर्मनी के सह- संयोजक सुनील सिंह ने बताया, रैली में प्रसिद्ध नारा अबकी बार 400 पार का नारा भी लगाया गया।
जीत की कामना के साथ हवन-पूजा
अमेरिका में पीएम मोदी और भाजपा की प्रचंड जीत की कामना करते हुए हवन पूजा कराने की खबर भी सामने आई। भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने रविवार को पूरे अमेरिका में हवन किया। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सफलता की प्रार्थना करते हुए । ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी – यूएसए के स्वयंसेवकों ने हवन का आयोजन किया। संगठन के अध्यक्ष अदापा प्रसाद और महासचिव वासुदेव पटेल ने नेतृत्व किया। न्यू जर्सी के श्री शिव विष्णु मंदिर, साईं दत्त पीठम में आयोजित समारोह के दौरान प्रतिभागियों ने सुदर्शन मंत्र का जाप किया।
हनुमान चालीसा जाप के लिए जुटे हजारों श्रद्धालु
इसके अलावा प्रवासी भारतीयों ने त्रिनिदाद और टोबैगो में हनुमान चालीसा जाप कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को कैरेबियाई देश में स्थित भारतीय उच्चायोग और राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) न्यूयॉर्क की ओर से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को भारतीय संस्कृति के लिए राष्ट्रीय परिषद (एनसीआईसी) परिसर में आयोजित किया गया। त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय उच्चायुक प्रदीप राजपुरोहित ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की और करीब 15 हजार भक्तों की भागीदारी देखी गई।
अयोध्या के राम मंदिर से करीब 11 हजार रक्षा सूत्र भेजे गए
इस दौरान अयोध्या के राम मंदिर से करीब 11 हजार रक्षा सूत्र भक्तों को वितरित करने के लिए लाए गए थे। जिन्हें उच्चायुक्त राजपुरोहित ने वितरित किया। उच्चायुक्त ने ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ राम मंदिर अमेरिका के संस्थापक प्रेम भंडारी के प्रयासों की प्रशंसा की। भंडारी ने प्रवासी सदस्यों को एक साथ लाने के लिए संगठित होने में मदद की। इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ मंत्रियों और विपक्ष के नेताओं सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।