पप्पू सेन की फाइल फोटो व घटनास्थल की जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में थाना श्रीनगर के ननौरा गांव में सात दिन से लापता किसान का शव पानी भरे कुएं में बोरे के अंदर बंद मिला। किसान के हाथ-पैर बंधे थे और गला रस्सी से कसा था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, सीओ चरखारी रविकांत गोंड व थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक के बेटों ने पिता की हत्या कर शव बोरे में बंद कर फेंकने का आरोप लगाया है।
ननौरा निवासी पप्पू सेन (44) दस बीघा भूमि में खेती किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता था। 25 अप्रैल की रात करीब नौ बजे वह भोजन करने के बाद घर से निकल गया। अगले दिन सुबह तक उसके वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की पर कोई सुराग नहीं लगा। पांच दिन खोजने के बाद पिता का पता न लगने पर बेटे जितेंद्र और नितेंद्र ने बुधवार की शाम थाना श्रीनगर पहुंच गुमशुदगी दर्ज कराई। गुरुवार की दोपहर गांव से एक किमी दूर ननौरा-करपहाड़िया मार्ग पर गोशाला के पास मिहीलाल अहिरवार के खेत में बने कुएं से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।