Kounse Sapne Hote Sach : स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपनों का मनुष्य के निजी जीवन से गहरा संबंध होता है. कई बार लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या जो सपना हम दोपहर में देख रहे हैं वो सच होगा? दिन में देखे गए सपने का मतलब क्या होगा? क्या इसका असर हमारे ऊपर पड़ सकता है या नहीं? जैसे कई सवाल दिमाग में आ सकते हैं. कई बार हम अनुभव करते हैं कि रात और सुबह के समय देखे गए सपने सच हो जाते हैं. कई मान्यताओं के अनुसार, दोपहर में देखे गए सपने सच होते हैं, तो वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने सच होने की संभावना उसके समय पर निर्भर करती है. इस बारे में विस्तार से जानेंगे दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्ड्या से.
क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि समय के आधार पर सपने सच होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि जो सपने हमे आते हैं, वे विचारों पर आधारित होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, रात 10:00 बजे से 12:00 के बीच देखे गए सपने का कोई फल नहीं होता है. ये सपने आमतौर पर दिन में हुई घटनाओं पर आधारित होते हैं. इसके अलावा दिन में या फिर दोपहर में देखे गए सपने भी सच नहीं होते हैं.
यह भी पढ़ें – घर में इन जगहों पर भूलकर भी न रखें चाबियां, उत्पन्न हो सकता है वास्तु दोष, इन कोणों में रखने से बचें
कौनसे सपने होते हैं पूरे?
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ब्रह्म मुहूर्त को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र समय माना गया है. इस समय की गई पूजा का हमें लाभ होता है. साथ ही साथ ब्रह्म मुहूर्त में यानी सुबह 03 बजे से लेकर 05 बजे के बीच देखे गए सपनों के सच होने की संभावना सबसे अधिक होती है. स्वप्न शास्त्र में ऐसा भी कहा गया है कि ये सपने 1 से 6 महीने के बीच में सच हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें – सपने में क्रोधी मृतक को देखना किस बात का संकेत? कैसा पड़ता है जीवन पर इसका प्रभाव? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
ब्रह्म मुहूर्त के सपने क्यों होते हैं सच?
स्वप्न शास्त्र में ये बताया गया है कि सुबह के समय व्यक्ति अपनी आत्मा से सबसे अधिक जुड़ा होता है. इस दौरान दैवीय शक्तियों का प्रभाव भी अधिक होता है, जिसका असर हर जीव पर पड़ता है, इसलिए इस दौरान देखे गए सपने व्यक्ति के भविष्य पर भी प्रभाव डालते हैं, जिस वजह से सपनों के सच होने की संभावना बढ़ जाती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 15:26 IST