मृतक नंदनी की शादी का फोटो
– फोटो : परिजन
विस्तार
शादी के ढाई माह बाद ही एक विवाहिता का शव अपनी ससुराल में फंदे पर लटका मिला। मृतका के पिता ने दहेज में बाइक की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पति सहित सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, जिन्हें अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
दादों थाना क्षेत्र के गांव वाजिदीपुर निवासी मूलचंद्र पुत्र चिरंजीलाल के अनुसार उन्होंने अपनी 20 वर्षीय बेटी नंदनी का विवाह 17 फरवरी 2024 को गांव आजाद नगर निवासी राहुल पुत्र रामकिशोर के साथ की थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। 3 मई सुबह चार बजे खबर मिली कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। वह पहुंचे तो बेटी का शव ससुराल के आंगन पड़ा था।
उन्होंने पति सहित सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर सूचना पर सीओ अकमल खान, एसओ रवि चंद्रावल सहित फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ससुराल वालों ने बताया कि नंदनी ने फंदे पर लटककर जान दी है। जानकारी होते ही उन्होंने तत्काल फंदे से नीचे उतारा लेकिन मौत हो चुकी थी।