सुप्रीम कोर्ट
– फोटो : ANI
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है। यह याचिका 2006 के निठारी हत्याकांड मामले में सुरेंद्र कोली को बरी करने के मामले से जुड़ी है। न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने पीड़ितों में से एक के पिता पप्पू लाल द्वारा दायर अपील पर नोटिस जारी किया है। पप्पू लाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गीता लूथरा और अधिवक्ता रूपेश कुमार सिन्हा और सतरूप दास ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने निष्कर्ष में गलती की है। शीर्ष अदालत द्वारा मामले में कोली को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके अलावा रिजस्ट्री को निर्देश दिया है कि ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट से रिकॉर्ड मंगाए जाएं। अपनी याचिका में, लाल ने उच्च न्यायालय के 16 अक्टूबर के आदेश को चुनौती दी और केवल कोली को पक्षकार बनाया है।