मतदान प्रक्रिया व कर्मचारी
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले और दूसरे चरण के मतदान में आई गिरावट के बाद भी मतदाता सूचियों और पर्चियों की खामियां दूर नहीं हो सकीं। कहीं वोटर आईडी कार्ड नंबर में गड़बड़ है। तो कहीं, एक ही परिवार के सदस्यों के वोट अलग-अलग बूथों पर हैं। बीएलओ की लापरवाही से हजारों मतदाता मतदान पर्चियों का इंतजार कर रहे हैं।
जिन्हें मतदाता पर्चियां नहीं मिली, वह पूछ रहे हैं कि डीएम साहब… ऐसे कैसे दौड़ेगी मतदान एक्सप्रेस। आगरा व फतेहपुर सीकरी सीट पर 48 घंटे बाद मतदान होगा। पर्चियां नहीं आने से परेशान मतदाताओं आयोग की वेबसाइट पर नाम खंगालने से लेकर बूथों के चक्कर काट रहे हैं। बूथों से बीएलओ नदारद हैं। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गढ़ी भदौरिया की मतदाता सूचियों में सबसे ज्यादा गड़बड़ियां सामने आई हैं। आवास विकास कॉलोनी, कमला नगर, बोदला, शाहगंज और मंटोला क्षेत्र के मतदाताओं ने भी सूचियों में गड़बड़ियों की शिकायतें दर्ज कराई हैं।