इटावा पहुंचे पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सपा-कांग्रेस की बातें झूठी, वादे भी झूठे हैं। सपा-कांग्रेस के नारे झूठे और नीयत में भी खोट है। ये लोग लगातार झूठ बोलेंगे, उससे चाहे देश का, समाज का कितना ही नुकसान क्यों न हो। इन लोगों ने देश को कोरोना के संकटकाल में भी नहीं छोड़ा था। यह आारोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटावा लोकसभा के भरथना के ढकपुरा गांव के पास स्थित पक्का ताल में जनसभा को संबोधित करते हुए लगाया।
उन्होंने कहा कि मोदी कोरोना काल में तब एक-एक जीवन बचाने में जुटा था। देश के वैज्ञानिकों ने टीका बनाया, लेकिन सपा के, कांग्रेस के लोग इसको भी बदनाम करते थे। खुद चोरी चुपके टीके लगवाते थे, लेकिन टीवी पर लोगों को भड़काते थे, ताकि हाहाकार फैले और पाप मोदी के माथे पर लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस इलाके में आकर मुझे 2019 के चुनाव के पहले की बात याद आ रही है जब संसद का सत्र चल रहा था और संसद में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी भाषण के लिए खड़े हुए।
मुलायम जी ने संसद में कहा था कि मोदी जी आप तो दोबारा जीतकर आने वाले हैं। नेता जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन संयोग से उनके सगे भाई भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। उनके दिल की बात जुबान पर आ ही गई। दरअसल शिवपाल यादव ने भी एक जनसभा में बीजेपी की जीत की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं के भाषण की बात कर रहे थे।