संवाद कार्यक्रम में शहर के डॉक्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर के चिकित्सक भी सहभागिता निभा रहे हैं। आईएमए की पहल पर चिकित्सकों ने अभियान शुरू किया है। कोई निशुल्क परामर्श का ऑफर दे रहा है तो कोई मतदान नहीं करने पर अस्पताल कर्मियों के आकस्मिक अवकाश काटने की बात कह रहा है। चिकित्सक ओपीडी में मरीजों व तीमारदारों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। पर्चे पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुहर लगा रहे हैं।
रविवार को अमर उजाला कार्यालय परिसर में आयोजित संवाद में शहर के प्रमुख चिकित्सकों ने बेबाकी से अपनी राय रखी। कहा कि राशन की दुकान, टिकट खिड़की, रेस्टोरेंट, होटलों में लोग घंटों इंतजार कर लेते हैं लेकिन मतदान की कतार में चंद मिनट खड़े नहीं होते। मतदान हमारा अधिकार है। इसका प्रयोग हर हाल में करना चाहिए। हमारे मत से ही देश को दिशा देने वाली सरकार बनेगी। विकास और रोजगार की बात होगी। जो मतदान नहीं करते, उन्हें सरकार पर सवाल उठाने का हक भी नहीं है।
दंत चिकित्सक डॉ. अनूप आर्य ने बताया कि सात मई को क्लीनिक में आने वाले जो लोग अंगुली पर मतदान का निशान दिखाएंगे, उनको निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। डॉ. रवि मेहरा ने बताया कि उन्होंने अपने अस्पताल के कर्मचारियों को हिदायत दे रखी है कि सात मई को जो मतदान किए बिना आएगा, उसके दो सीएल (आकस्मिक अवकाश) काट लिए जाएंगे।