सेंसेक्स ओपनिंग बेल
– फोटो : i stock
विस्तार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने मंगलवार को घोषणा की वह अप्रत्याशित समस्याओं से निपटने के लिए और तैयारियों का परीक्षण करने के लिए शनिवार (18 मई) को एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन करेगा। स्टॉक एक्सचेंज और डिपॉजिटरी के लिए बिजनेस कॉनिटन्युटी (बीसीपी) और डिजास्टर रिकवरी साइट (डीआरएस) के ढांचे के निर्माण से जुड़ी सेबी के दिशानिदेशों के अनुसार इस विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा।
एनएसई के अनुसार 18 मई को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग की जाएगी। एनएसई की तरफ से यह टेस्टिंग इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव्स कारोबार के जरिए की जाएगी। इस विशेष कारोबारी सत्र के दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच-ओवर किया जाएगा।
एनएसई ने अपने एक बयान में कहा है कि एक्सचेंज शनिवार (18 मई 2024) को इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राथमिक साइट से डिजास्टर साइट पर इंट्रा-डे स्विच करेगा। इस दौरान विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र का अयोजन होगा। एनएसई के अनुसार विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन दो भागों में किया जाएगा। पहले सत्र में बाजार सामान्य कारोबार के लिए सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा और 10 बजे बंद हो जाएगा। दूसरा सत्र सुबह 11 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगा। इस विशेष कारोबारी सत्र के दौरान सभी सिक्योरिटीज का प्राइस बैंड 5% रहेगा।
सभी प्रतिभूतियों (इसमें डेरिवेटिव उत्पादन उपलब्ध होंगे) का अधिकतम मूल्य बैंड 5 प्रतिशत होगा। पहले से ही 2 प्रतिशत या उससे कम मूल्य बैंड में प्रतिभूतियां उपलब्ध रहेंगी। इससे पहले भी एनएसई और बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की ओर से 02 मार्च 2024 (शनिवार) को विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया गया था।
शेयर बाजार राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा हर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। लेकिन कुछ खास मौकों पर एक्सचेंजों की ओर से छुट्टी के दिन भी कारोबारी सत्र का आयोजन किया जाता है।