इस बार 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है.इस दिन चांदी की ज्वेलरी देना शुभ माना जाता है.
Mothers Day 2024 : मां बच्चे के लिए पूरी दुनिया होती है, वहीं हिंदू संस्कृति में मां को ईश्वर के समान माना गया है. हर साल हम मदर्स डे मनाते हैं और इस खास दिन पर हम अपनी मां को कोई न कोई गिफ्ट जरूर देते ही हैं. इस स्पेशल डे पर उन्हें बेहद खास महसूस करवा सकते हैं. वैसे हर दिन ही मदर्स डे है, लेकिन एक खास दिन पर उन्हें विश करके उन्हें गिफ्ट देने का आनंद ही कुछ और है. ऐसे में अगर आप वास्तु के अनुरूप अपनी मां को इस मदर्स डे उपहार देते हैं तो इससे उन्हें खुशी तो मिलेगी ही साथ ही घर में शांति और आपस में प्रेम बढ़ेगा. ये उनके लिए भी गुड लक लाएगा. इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. मां लक्ष्मी का मिलता है आर्शिवाद
आप इस स्पेशल डे पर अपनी मम्मी को चांदी से बनी कोई ज्वेलरी दे सकते हैं. जैसे अंगूठी, पायल, ब्रेसलेट या चेन आदि कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं. यह बेहद शुभ व फलदायी माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें – आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल
2. मिट्टी से बनी मूर्ति या शो पीस
वास्तु के हिसाब से अगर आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी को कोई मिट्टी से बनी वस्तु गिफ्त में देते हैं तो इससे दुर्भाग्य दूर होता है. साथ ही यह लाभकारी सिद्ध होता है. आप चाहें तो अपनी मम्मी को मिट्टी से बनी कोई मूर्ति या शो पीस दे सकते हैं.
3. जीवन में बढ़ेंगी खुशियां
वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा शुभता का प्रतीक माना जाता है. अगर आप अपनी मां को लाफिंग बुद्धा उपहार स्वरूप देते हैं तो ऐसा करने से उनके जीवन में सकारात्मकता आती है. उनका गुड लक चमकता है. साथ ही ऐसा करने से आपकी मम्मी को मानसिक शांति भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें – विवाह में हो रही है देरी? घर के मुख्य द्वार पर इस चीज से बनाएं स्वस्तिक, ग्रह दोष से भी मिलेगा छुटकारा
4. रिश्तों में मजबूती
अगर आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी को उनकी पसंद की साड़ी या सूट देते हैं यानी कोई कपड़ा गिफ्ट करते हैं तो इससे आपसी प्यार बढ़ता है, रिश्तों में मधुरता आती है और आपसी संबंध मजबूत होते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 13:37 IST