मई में पुष्य नक्षत्र 14 मई 2024 को है. अक्षय तृतीया के बाद वैशाख के महीने में ये दिन खरीदारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 13 मई 2023 को सुबह 11.23 पर शुरू होगा और अगले दिन 14 मई 2024 को दोपहर 01.05 मिनट पर इसका समापन होगा.
पुष्य नक्षत्र का संयोग पड़ने पर सोना खरीदकर घर लाना धनतेरस की खरीदारी के समान फलदायी माना जाता है. पुष्य नक्षत्र योग में खरीद-फरोख्त करना शुभ फलदायी व समृद्धिकारक होता है.
इस बार मई में पुष्य नक्षत्र मंगलवार को है. मंगल-पुष्य योग में व्यापार के लिए नए बही-खाता, नए वाहन, जमीन-जायदाद के सौदे, गहने, मशीनरी, इलेक्ट्रानिक्स समान खरीदना शुभ रहता है.
पुष्य नक्षत्र के दिन व्रत रखकर लक्ष्मी जी पूजन करने से जीवन के हर एक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है. बरकत आती है.
शास्त्रों के अनुसार पुष्य योग में पारद लक्ष्मी घर में स्थापित करना समृद्धिदायक होता है. मान्यता है पारद लक्ष्मी की के घर में होने से धन की कभी कमी नहीं होती.
Published at : 13 May 2024 12:17 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज