कैमरे बंद होने के आरोप पर नोकझोंक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में सातनपुर मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के कैमरे बंद होने के आरोप पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष की वहां सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हो गई। मामले की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वहां चार एलईडी लगवाईं। पंडाल में सपा कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की निगरानी के लिए डेरा जमा दिया।
लोकसभा चुनाव के लिए सातनपुर मंडी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। सोमवार को मतदान के बाद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के 1527 बूथों की ईवीएम मंडी की 64 दुकानों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा दी गईं। मंगलवार सुबह सात बजे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य मंडी पहुंचे। वहां सुरक्षा कर्मियों ने पास न होने पर उन्हें बैरियर के अंदर जाने से रोक दिया। इस पर उन्होंने स्ट्रांग रूम के कैमरे बंद होने का आरोप लगाया। पुलिस कर्मियों ने बताया कि सभी कैमरे चालू हैं।