Bihar Former Deputy CM Sushil Kumar Modi Death: बीती सोमवार रात को खबर आई कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अब नहीं रहे। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। लगभग 6 महीने पहले खुद सुशील मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये जानकारी दी थी कि उन्हें कैंसर है, जिसका काफी समय से इलाज चल रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुशील मोदी कौन से कैंसर से जूझ रहे थे और इसके लक्षण क्या होते हैं? शायद नहीं, तो चलिए जानते हैं ये कौन सा कैंसर है और इसके लक्षण से लेकर बचाव तक के तरीके आप यहां जान सकते हैं। आप आगे इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…
बचाव कैसे?
- कैंसर कोई भी हो, वो बेहद खतरनाक और जानलेवा होता है। अगर आपको कैंसर के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। लक्षण दिखने के बाद लापरवाही करना भारी पड़ सकता है।
डॉ. राजन गांधी
फिजिशियन
अनुभव- 25 साल
Medically Reviewed by Dr. Rajan Gandhi
https://ujalacygnus.com/doctors/#team_profile
नोट: डॉ. राजन गांधी अत्याधिक योग्य और अनुभवी जनरल फिजिशियन हैं। इन्होंने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से अपना एमबीबीएस पूरा किया है। इसके बाद इन्होंने सीएच में डिप्लोमा पूरा किया। फिलहाल यह आईसीएचएच से वह उजाला सिग्नस कुलवंती अस्पताल में मेडिकल डायरेक्टर और सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन के तौर पर काम कर रहे हैं। यह आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के आजीवन सदस्य भी हैं। डॉ. राजन गांधी को इस क्षेत्र में 25 साल का अनुभव है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।