कपड़ा शोरूम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कमला नगर में मंगलवार को रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें और धुआं उठता देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और बैंक कर्मचारी शटर गिराकर सड़क पर आ गए। पुलिस ने दोनों तरफ से वाहनों काे रोक दिया। फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने 30 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया है।
कमला नगर के ई-ब्लाॅक निवासी संजय वर्मा ने बताया कि उनका कमला नगर के मुख्य बाजार में कैनरा बैंक के पास शोरूम है। मंगलवार सुबह 9:50 मिनट पर शोरूम पहुंचे। अंदर जाने पर शोरूम के पीछे गोदाम से धुआं उठता हुआ देखा तो बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। बेटे अनुभव बुलाया। शोरूम में आगे रखे कपड़े निकालने के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही देर में लपटें उठने लगीं। मीटर में आग लगते ही तेज धमाके होने लगे। आसपास की दुकानों के बोर्ड भी जल गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वह टीम के साथ 15 मिनट में मौके पर पहुंच गए। दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।