सासनी गेट क्षेत्र के पला होली चौक में हुए पथराव के मौजूद पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
सट्टे की देनदारी से जुड़े विवाद में सासनी गेट के पला होली चौक इलाके में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान बचाव में एक पक्ष ने पथराव कर दिया। हालांकि, एक पक्ष ने हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया है। लेकिन, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भगवान नगर निवासी मूर्ति कारीगर पंकज प्रजापति 13 मई शाम कंपनी बाग के एक बार में दोस्तों संग बैठा था। तभी दूसरे पक्ष का राजवीर वहां आया और सट्टे के रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। उस समय तो स्टाफ के दखल पर विवाद शांत हो गया। मगर, देर रात पंकज की मुलाकात होली चौक में दूसरे पक्ष से हो गई। खबर पर दूसरे पक्ष से भी लोग आ गए। दोनों ओर से विवाद के दौरान मारपीट हो गई।
आरोप है कि खुद को घिरता देख दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया। जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गए। इस दौरान हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया। मगर पुलिस ने पुष्टि नहीं की। मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी गायब हो गए। बाद में घायल पंकज,मुकेश समेत चार लोग सामने आए। जिनको पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा।
इस मामले में पंकज के भाई मुकेश की तहरीर पर राजवीर, भोला, दद्दू, गोपाल, मोहित, नवनीत प्रधान, मुकेश सूर्यवंशी आदि अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, इस पूरे मामले में इलाका पुलिस की अनदेखी सुर्खियों में है। जिसमें सट्टे के व्यापार के चलते पुलिस कुछ शांत दिखी। इसी वजह से घटना ने तूल पकड़ा है।