स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको
– फोटो : ANI
विस्तार
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्लोवाकिया की राजधानी ब्राटीस्लावा के हैंडलोवा शहर में उन पर कई गोलियां बरसाईं गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। एक सरकारी मीटिंग के खत्म होने बाद संदिग्ध ने पीएम फिको पर कई गोलियां चलाईं, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्लोवाक गणराज्य के विदेश मंत्री जुराज ब्लानार ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला हुआ है।
पीएम रॉबर्ट फिको पर कई गोलियां दागीं गईं
प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के आधिकारिक फेसबुक पेज पर बताया गया है ‘उन्हें कई बार गोली मारी गई और फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर है। उन्हें हेलीकॉप्टर से बंस्का बायस्ट्रिका अस्पताल ले जाया गया है और अगले कुछ घंटे उनके जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे।’
गंभीर रूप से घायल हैं पीएम फिको
स्लोवाकिया की संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने बताया कि पीएम फिको को गोली मारी गई और इस घटना वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि उन्होंने गोलियां चलने की आवाजें सुनीं। इसके बाद एक संदिग्ध को पुलिस द्वारा हिरासत में लेते हुए देखा गया। प्रत्यक्षदर्शी ने यह भी बताया कि सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किसी को कार में धकेलते देखा गया।