स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा
– फोटो : ट्विटर
विस्तार
निर्देशक हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस सीरीज के दो सीजन के बाद दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स ने आज इसके तीसरे भाग की घोषणा कर दी है। हंसल मेहता ने स्कैम के सीजन 3 की घोषणा करते हुए इसके टाइटल का भी खुलासा किया है। सीरीज का तीसरा भाग ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ शीर्षक के साथ वापस आ रहा है।
टीजर वीडियो साझा कर दी जानकारी
हंसल मेहता ने आज गुरुवार, 16 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर वेब सीरीज के तीसरे सीजन की घोषणा की है। उन्होंने साथ में एक टीजर वीडियो भी साझा किया है। मेहता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा कर लिखा, ‘स्कैम वापस आ गया है। सोनी लिव पर ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ जल्द ही आ रहा है।’
Sc3m is back!🔥💰
Scam 2010: The Subrata Roy Saga, coming soon on @SonyLIV#Scam2010OnSonyLIV
⁰@applausesocial @SonyLIVIntl @SPNStudioNEXT @nairsameer@deepaksegal @mehtahansal @Indranil1601 @prasoon_garg@PriyaJhavar @DevnidhiB @001Danish @saugatam @amansri pic.twitter.com/quhuHNwvbw
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 16, 2024
सीरीज के कलाकारों का नहीं हुआ खुलासा
हंसल मेहता ने फिलहाल वेब सीरीज के तीसरे सीजन की स्टार कास्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। दर्शक ये जानने के लिए बेताब हैं कि ‘स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा’ में कौन-कौन से कलाकार अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। ‘स्कैम’ के तीसरे सीजन में सुब्रत रॉय की कहानी देखने को मिलेगी। हंसल ने अपनी सीरीज ‘स्कैम 1992’ और ‘स्कैम 2003’ के लिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। दर्शकों को सीरीज के दोनों पार्ट खूब पसंद आए थे।
कौन थे सुब्रत रॉय?
सुब्रत रॉय सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख थे। सुब्रत रॉय 1976 में सहारा फाइनेंस से जुड़े और बाद में उन्होंने कंपनी की कमान अपने हाथों में ले ली। उनके ऊपर 25 हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप था।