11:33 AM, 17-May-2024
इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता: चिराग पासवान
#WATCH | Patna: On AAP MP Swati Maliwal’s assault case, LJP (Ram Vilas) chief and candidate from Hajipur Lok Sabha seat Chirag Paswan, “Nothing can be more shameful than this incident taking place at the residence of the Chief Minister…Look at the attitude of the Chief… pic.twitter.com/WjY96vm4Ew
— ANI (@ANI) May 17, 2024
11:20 AM, 17-May-2024
AAP ने भी माना कि स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा था कि कल एक घटना हुई। अरविंद केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के पीए) द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई। स्वाति मालीवाल ने इस घटना की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। यह एक निंदनीय घटना है। अरविंद केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
10:38 AM, 17-May-2024
केजरीवाल के पीए पर स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का आरोप
आरोप है कि सीएम केजरीवाल के निजी सहायक ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ मारपीट की थी। मामले में शुरुआत में चुप्पी साधने के बाद आप ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएम ने घटना का उचित संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
10:06 AM, 17-May-2024
पीए के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर दिखे थे केजरीवाल
वहीं, स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के आरोपों में घिरे निजी सहायक बिभव कुमार लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिखाई दिए। लखनऊ एयरपोर्ट से बुधवार की रात एक तस्वीर सामने आई, इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के साथ उनके निजी सहायक बिभव कुमार भी दिखाई दिए।
09:54 AM, 17-May-2024
कल स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी दिल्ली पुलिस की टीम
आप सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले में उनका बयान लेने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली में स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंचे थे।
09:47 AM, 17-May-2024
सीएम आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन
#WATCH | BJP Mahila Morcha holds a protest outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal demanding his resignation over the incident of assault on AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal on 13th May. pic.twitter.com/xrqrU05xy5
— ANI (@ANI) May 17, 2024
09:37 AM, 17-May-2024
Swati Maliwal News Live: स्वाति मालीवाल मामले पर सियासी घमासान, BJP का प्रदर्शन; कोर्ट में आज होंगे बयान दर्ज
दिल्ली पुलिस आज स्वाति मालीवाल के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस की विशेष टीम तैयार की जा रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसमे कुछ बताने से इनकार कर दिया है।