विभिन्न खेल व विधाओं में बच्चों व युवाओं को तराशेगी एनसीएल
सिंगरौली। भारत सरकार की सिंगरौली स्थित मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा “आरोहण समर कैंप” के पांचवें संस्करण का आगाज आज से हो रहा है। एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष स्थानीय क्षेत्र के 6-18 वर्ष के बच्चों के लिए नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर “आरोहण” का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 16 जून, 2024 तक आयोजित किया जाएगा।
एक माह की अवधि तक आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को विभिन्न खेलों जैसे बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस, बास्केटबॉल, जूडो, कराटे स्विमिंग, बॉक्सिंग, स्केटिंग व अन्य विधाओं में पारंगत किया जाएगा।
ग्रीष्मकालीन शिविर “आरोहण” का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल कूद भावना जागृत करना एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करना है। साथ ही बच्चों में परस्पर भाई-चारे की भावना को बढ़ावा देते हुए उनका मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक विकास करना है। इस वर्ष आरोहण समर कैंप के लिए ऑनलाइन माध्यम से 7820 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाईयों में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।