विद्यालय में पढ़ते विद्यार्थी
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में निजी विद्यालय संचालकों की निरंकुशता रुकने का नाम नहीं ले रही है। 17 मई को डीएम के निर्देश पर अवकाश घोषित होने के बावजूद जिले के कई निजी विद्यालय खुले। इन विद्यालयों में कक्षाएं भी संचालित की गईं।
गर्मी और हीट वेब को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 17 और 18 मई को अवकाश घोषित किया था। इसके बावजूद जिले के कई विद्यालय 17 मई को भी संचालित हुए। इन विद्यालयों में रोजाना की तरह शिक्षण कार्य भी हुआ। दोपहर को तन झुलसाने वाली गर्मी में बच्चे विद्यालय से अपने घर पहुंचे।
पिछले दिनों जिले के कई विद्यालयों द्वारा आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों से अवैध रूप से रूपये वसूलने पर बीएसए ने नोटिस जारी किया था। बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि जिन विद्यालयों के 17 मई को संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, उन्हें बंद कराया दिया गया था। 17 मई को अवकाश के बावजूद खुलने वाले विद्यालयों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।