नई दिल्ली. तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘अरनमनई 4’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. लोग इस मूवी पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ‘अरनमनई 4’ तगड़ा बिजनेस कर रही है. फिल्म ने कमाई करने के मामले में बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ‘अरनमनई 4’ की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं चलिए जानते हैं कि देश और ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने अब तक कितना बिजनेस कर लिया है.
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘अरनमनई 4’ रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में छा गई है और हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. जिस रफ्तार से ‘अरनमनई 4’ कमाई कर रही है, उससे साफ है कि ये बहुत जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
दूसरे हाईएस्ट ग्रोसिंग तमिल फिल्म बन गई ‘अरनमनई 4’
‘अरनमनई 4’ दुनियाभर में 71.65 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. कोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए साल 2024 की दूसरी कमाऊ तमिल फिल्म बन गई है. ‘कैप्टन मिलर’ ने दुनियाभर में 67.99 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड ‘अयलान’ के नाम है. अब देखना होगा कि ‘अरनमनई 4’ इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाती है कि नहीं.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 08:25 IST