सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस आनंद एन्क्लेव निवासी तेल कारोबारी श्याम सुंदर गुप्ता से 73 लाख रुपये की ठगी हो गई। साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर उनसे निवेश कराया। शुरुआत में छोटे-छोटे मुनाफ के रूप में कुछ रुपये भी लौटाए। मोटी रकम लगते ही ठगों ने संपर्क करना बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि 21 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग ग्रुप में निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक लिंक भेजा। ग्रुप में जुड़ने के बाद शुरुआत में उन्हें कुछ मुनाफा हुआ। इसके बाद झांसे में आकर उन्होंने 21 अप्रैल से सात मई के बीच शातिरों द्वारा बताए गए अलग-अलग खातों में 73 लाख रुपये जमा कर दिए। कुछ दिन रुपये मांगे तो शातिरों ने इन्कार कर दिया।