UP lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट और नाम तो खूब चर्चा में रहते हैं लेकिन गरीब प्रत्याशी सुर्खियों में नहीं रहते। आपको जानकर हैरत होगी कि सात में से छह चरणों के चुनाव के प्रत्याशियों में सबसे गरीब प्रतापगढ़ के रामकुमार हैं। उनके पास कुल 1686 रुपये की संपत्ति हैं। वहीं मथुरा के प्रवेशानंद पुरी के पास केवल 6000 रुपये हैं।
मछलीशहर के सुभाष के पास 10 हजार की कुल संपत्ति के मालिक हैं। खीरी की पंचशिला आनंद के पास तो एक पैसा नहीं है। हाल ये है कि ये समर्थकों को नहीं बल्कि समर्थक उनके लिए चाय-नाश्ते का इंतजाम करते हैं।
एक से लेकर छह चरण तक के तीन-तीन सबसे गरीब प्रत्याशियों माली हैसियत शून्य से लेकर अधिकतम 4 लाख रुपये तक की है। इन छह चरणों के 18 सबसे गरीब उम्मीदवारों के पास कुल 10 लाख 18 हजार 326 रुपये हैं। यानी प्रत्येक उम्मीदवार के पास औसतन 56,573 रुपये की चल-अचल संपत्ति है।
दूसरी तरफ इस बार के लोकसभा चुनाव को अबतक का सबसे महंगा चुनाव माना जा रहा है। इस बार कम से कम 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जीत की रेस में शामिल प्रत्याशियों की जेब से औसतन 7 करोड़ रुपये तक खर्च होंगे। दूसरी तरफ जेब और संपत्ति से हल्के प्रत्याशियों का जेब खर्च भी उनके इक्का-दुक्का समर्थक उठा रहे हैं।