पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नर्स शालिनी तिवारी की हत्या का तीन महीने बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और उसके साथी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। मनोज ने शादी का दबाव बनाने पर शालिनी की हत्या की बात कबूली है। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए शव एटा और मोबाइल व सिम कार्ड अयोध्या में फेंक दिया था।
डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि गुजैनी के ओ ब्लॉक तात्याटोपे नगर निवासी मनोज कुमार (50) पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात है। वह शादीशुदा है। तीन साल पहले उसकी बर्रा थाने में तैनाती थी। उसी दौरान उसकी नजदीकियां बर्रा निवासी निजी अस्पताल में नर्स शालिनी तिवारी से हो गई थी। कुछ दिनों बाद शालिनी ने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस पर मनोज ने सचेंडी के भीमसेन रामसिंह का पुरवा निवासी अपने साथी राहुल कुमार के साथ मिलकर शालिनी को रास्ते से हटाने की साजिश रची।