नई दिल्ली. मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में शेखर सुमन की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. यह विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है. वैसे यह मल्टीस्टारर सीरीज है, जिसमें मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख ने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन सीरीज की रिलीज के बाद शर्मिन सहगल ट्रोल्स के निशान पर आ गईं. सीरीज में उनकी एक्टिंग को लेकर खूब ट्रोल किया गया. अब इस मामले में शेखर सुमन ने अपना रिएक्शन दिया है.
शर्मिन सहगल, संजय लीला भंसाली की भांजी हैं और उन्होंने ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में मल्लिकाजान की बेटी आलमजेब की भूमिका निभाई है. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स सीरीज में शर्मिल सहगल की कास्टिंग और उनकी एक्टिंग को ट्रोल किया. इस बीच शेखर सुमन ने शर्मिन सहगल का बचाव किया है और कहा कि इस तरह की हो रही आलोचना एक्ट्रेस को बर्बाद कर सकती है.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 11:06 IST