बरेली-सितारगंज हाईवे का होगा चौड़ीकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली-सितारगंज हाईवे के चौड़ीकरण का काम शुरू तो हो गया है, लेकिन इसके दूसरे चरण के लिए जमीन नहीं मिल सकी है। दूसरे फेज में पीलीभीत और उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में हाईवे के 38.5 किमी हिस्से के चौड़ीकरण के लिए जमीन चाहिए। इसको लेकर एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के परियोजना निदेशक बीपी पाठक कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं पर जमीन अधिग्रहण का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
बरेली से सितारगंज तक 71 किलोमीटर हाईवे अभी टूलेन (10 मीटर चौड़ा) है। इसे फोरलेन किया जाना है। इसके दोनों तरफ 9-9 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जानी है। पहले चरण में बरेली और पीलीभीत में हाईवे के 32.5 किलोमीटर हिस्से के चौड़ीकरण के लिए जमीन चाहिए थी।
बरेली में 27.5 किमी में से 20 किमी हिस्से के चौड़ीकरण के लिए जमीन मिल चुकी है। पीलीभीत में पांच में से तीन किमी हिस्से में जमीन के अधिग्रहण का दावा किया जा रहा है। इस तरह अभी पहले चरण के काम के लिए ही नौ किमी हिस्से में जमीन चाहिए। इसके लिए बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि जल्द ही अधिग्रहण कर लिया जाएगा।