पीएम मोदी
– फोटो : ANI
विस्तार
देश में जब लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे समय में ब्रिटेन के प्रमुख थिंक टैंक ग्लोबल ब्रिटेन सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष अमनदीप भोगल ने पीएम मोदी की सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में न सिर्फ भ्रष्टाचार कम हुआ है बल्कि जो एक चीज वो बिल्कुल सही कर रहे हैं, वो है सुशासन। मीडिया से बात करते हुए भोगल ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि हम भी पीएम मोदी के नेतृत्व और सुशासन से सीख ले सकते हैं।
भाजपा के घोषणापत्र को बताया समावेशी
भोगल ने थिंक टैंक ग्लोबल ब्रिटेन सेंटर की कुछ साल पहले पूर्व पीएम बॉरिस जॉनसन के साथ मिलकर शुरुआत की थी। भाजपा के घोषणापत्र की तारीफ करते हुए भोगल ने कहा इसमें सभी भारतीयों के लिए समावेशी विकास की बात कही गई है, फिर चाहे लोग किसी भी पृष्ठभूमि के हों। भोगल ने कहा ‘चाहे डिजिटल इंडिया हो, स्किल इंडिया या मेक इन इंडिया, ये सभी नीतियां जिन चीजों के लिए डिजाइन की गई हैं, उनमें पहली है घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करना, दूसरा सभी भारतों का समावेशी विकास करना फिर चाहे वो किसी भी पृष्ठभूमि के हो। पीएम मोदी सिर्फ अल्पसंख्यक नीतियों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि कह रहे हैं कि 218 नीतियां हैं, जो अल्पसंख्यकों के लिए भी हैं, इसलिए यह बहुत समावेशी एजेंडा है।’
भारत के साथ मजबूत संबंधों की वकालत की
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में देश में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया है। साथ ही एक राष्ट्र-एक चुनाव की बात भी कही है। ग्लोबल साउथ की आवाज के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने की बात कही है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता और 2036 ओलंपिक की मेजबानी जैसे वादे भी किए गए हैं। भाजपा ने ये भी कहा है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और पार्टी ने अगले पांच साल और मुफ्त राशन योजना जारी रखने का भी वादा किया है। भोगल ने कहा ‘जब हम प्रशांत महासागर की ओर देखते हैं तो भारत हमारी विदेश नीति के केंद्र में होना चाहिए। यूके के पूर्व व्यापार सचिव जैकब रीस मोग ने भी कहा था कि भारत अगले तीन दशकों में ब्रिटेन का सबसे अहम सहयोगी होगा।’