सत्ता का संग्राम के दौरान नेताओं से चर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव को लेकर अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है। सोमवार को चुनावी रथ गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में रहा। सुबह आम लोगों से चाय पर चर्चा और दोपहर में युवाओं के मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं शाम को राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर उनके दावे और वादे को जानने का प्रयास किया गया।
गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर शाम पांच बजे सभी दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा। इस दौरान भाजपा नेता ने गाजीपुर के विकास का दावा किया तो विपक्ष नेता ने कहा कोई काम नहीं हुआ। इस दौरान नेताओं में तीखी बहस भी हुई। मणिपुर घटना, किसानों का मामला और राम मंदिर समेत अग्निवीर का मुद्दा उठाया गया। शिक्षक भर्ती पर लोगों ने कहा कि हर साल 1200-1500 देकर यूपी टेट का फार्म भर रहे हैं, लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं हो रही। वहीं जो भर्तियां निकल भी रहीं उसके पेपर लीक हो जा रहे हैं।